इंदौर । जिस एम्बुलेंस सेवा को लोगों की मदद के लिए शुरू किया गया वहीं लूट पर आमदा हो गई।
बीती रात सतवास देवास जिला से एम्बुलेंस 108 क्रमांक सीजी 1423 संतोष नामक मरीज को इंदौर के एमवाय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। मरीज के परिवार से पांच सौ रूपए एंबुलेंस पायलट ने वसूल किये। यही एंबुलेंस बाद में देवास जिले से एक बच्चे का शव लेकर आई। एमवाय के इंदौर एंबुलेंस वालों ने इस 108 को रोका तो पायलट गाड़ी भगा ले गया। इस मामले की शिकायत भोपाल में की गई है। बीमारों घायलों को तुरत फुरत मदद के लिए राज्य सरकार ने 108 एंबुलेंस सेवा शुरू की लेकिन जब ये ही मरीजों के परिवार वालों को लूटने लगे तो नागरिक किस पर भरोसा करें।