राजस्थान के ग्राम चीता खेड़ा मैं तस्करों ने किया अजीबोगरीब कारनामा लेकिन बच नहीं सके पुलिस की नजरों से एक भागा एक धराया
चीता खेड़ा । सब्जियों के आड़ में गोवंश तस्करों ने तस्करी करने के अजीब-सा तरीका अपनाया। फिर भी नहीं बच सका जीरन थाने के चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस की पैनी नजरों से जीरन थाना के पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान के दौरान चीता खेड़ा – रंभावली मार्ग पर शनिवार की अल सुबह फिल्मी स्टाइल में एक पीकअप गाड़ी में ऊपर गोबी और निचे पाटेशन में बेरहमी से भर रखें 9 बछडे भर रखें थे जिन्हें राजस्थान की और से चीता खेड़ा की ओर आते दिखाई दिया। जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी के आदेशानुसार उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी परमानंद गिरिवार के मार्गदर्शन में एएसआई सुरेश चंद सोनी, प्रधान आरक्षक 365 रामप्रसाद शर्मा, आरक्षक 427 ईश्वर लाल प्रजापत, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह शक्तावत, आरक्षक अजीज खान पठान, आरक्षक 71 राजा राम जाट ने बड़ी मशक्कत के बाद भागते हुए वाहन का काफी पीछा करने के बाद वाहन को रोका तो फिल्मी स्टाइल में ड्राइवर पिकअप गाड़ी को छोड़कर खेतों में खड़ी फसलों में भाग निकला जिसका डेढ़ से 2 किलोमीटर तक भागते हुए पीछा किया लेकिन सरसों की बड़ी बड़ी फसलों की आड़ में ड्राइवर भाग निकला वही उन्हीं का एक साथी को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस के पूछने पर जाफर पिता युसूफ नेहाघर जिला मंदसौर निवासी बोतल गंज बताया गया। डबल पाटेशन में बछड़ों से भरी पिकअप गाड़ी को थाना प्रभारी केएल दांगी के आदेशानुसार चौकी प्रभारी परमानंद गिरिवार के मार्गदर्शन में चीताखेड़ा गौशाला में छोड़ा गया।