इन्दौर । खजराना स्थित पीपल चौक पर 23 से 29 दिसम्बर तक श्रीधाम वृंदावन के भागवताचार्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के श्रीमुख से भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का दिव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार 23 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी।
घाटीवाला परिवार एवं पाटीदार समाज के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस महोत्सव के संयोजक हरिनारायण ओमप्रकाश एवं नेमीचंद पाटीदार ने बताया कि कलश यात्रा सुबह 9 बजे खजराना गणेश मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कथा स्थल पीपल चौक पहुंचेगी। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल समाजसेवी प्रेमचंद गोयल पार्षद पुष्पेंन्द्र पाटीदार दिनेश सोनगरा पूर्व पार्षद सुनील पाटीदार सहित अनेक अतिथि भी शामिल होंगे। कथा में शुक्रवार को भागवत महात्मय शनिवार को नारद चरित्र एवं शुकदेव आगमन रविवार को कपिल देवहुति उपाख्यान सती चरित्र एवं शिव विवाह सोमवार को प्रहलाद चरित्र एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मंगलवार को बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा बुधवार को रुक्मणी विवाह तथा गुरुवार को सुदामा चरित्र फूलों की होली के साथ समापन होगा। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।