हरियाणा सरकार में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से नन्ही सृष्टी को 19 दिसंबर मिलने का अवसर प्राप्त होने वाला है। यह बहुत ही गर्व ओर हर्ष का विषय है। फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल, तिरंगा गर्ल, गुल्लक गर्ल ओर ना जाने कितने नामो से जानी जाने वाली नन्ही सृष्टि गुलाटी को प्रथम बार इतने बड़े पद पर आसीन महामहिम राज्यपाल से मिलने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। फ़रीदाबाद से पहली बार छोटी सी बेटी अपने माता पिता के साथ राज्यपाल से मिलने जा रही हैं। सृष्टि गुलाटी के रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तो बन ही रहे हैं।अब छोटी सी उम्र 6 वर्ष 11 माह में ही राज्यपाल से मिलने का सौभाग्य प्राप्त करने वाली भी फरीदाबाद की पहली बेटी होगी। गौरतलब है कि अभी हाल ही में नन्ही सृष्टि का एक ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा प्रमाण पत्र 715 प्राप्त करने का रिकॉर्ड बना है। सृष्टि गुलाटी द्वारा महामहिम राज्यपाल को अपने चंचल अंदाज में ही गुल्लक, पक्षी का सकोरा भी भेंट करेंगी, साथ ही एक नया अध्याय भी शुरू होगा। हरियाणा राजभवन में प्रथम बार इस तरह का नजारा होगा कि एक नन्ही सी बेटी के द्वारा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया जाएगा। राज्यपाल से होने वाली मुलाकात को लेकर सृष्टि बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ ही नन्ही सृष्टि की दो पुस्तकें भी राज्यपाल को भेंट की जाएगी। सृष्टि गुलाटी की दो पुस्तकें प्रकाशित हुई है जिसमे सृष्टी गुलाटी का अपने पिता के मार्गदर्शन में ऑनलाइन लेख संकलन में नाम आया है।
नेशनल फास्टर कमेटी का प्रतिनिधित्व मण्डल में सृष्टि गुलाटी के सानिध्य में हरियाणा राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में 19 दिसंबर को भेंटवार्ता होगी। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार सृष्टि गुलाटी ने राजस्थान की स्वयंसेवी संस्था फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर द्वारा ऑनलाइन सिंगल युज प्लास्टिक से हानियां एवं उसके विकल्प पर कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक एवं देश की विकास की अवरोधक दीवार भ्रष्टाचार मुक्त भारत एक कदम भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की एक नई पहल राष्ट्रीय पुस्तक के प्रकाशन में सृष्टि गुलाटी का आनलाईन सहयोग रहा है। 19 दिसंबर महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन भवन भेंटवार्ता कर दोनो पुस्तक बालिका सृष्टि गुलाटी द्वारा भेंट कि जाऐगी।
फास्टर कमेटी में भेंटवार्ता में सृष्टि गुलाटी के सानिध्य में प्रवीन गुलाटी, प्रिया गुलाटी साथ होंगे। सृष्टि गुलाटी फ़रीदाबाद हरियाणा की डी.सी.मॉडल सीनियर.सेकेंडरी स्कूल में प्रथम कक्षा की छात्रा हैं। स्कूल प्रबंधन भी अपनी स्कूल की छात्रा की राज्यपाल से होने वाली मुलाकात को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।