निप्र,जावरा कामधेनु सेना संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी जी महाराज व मध्य प्रदेश अध्यक्ष रवि दास वैष्णव के द्वारा लंम्पी योद्ध सम्मान पत्र डाक द्वारा प्राप्त हुए । लंपी योद्धा सम्मान पत्र प्राप्त करता बंकट पाटीदार गांव उपर वाड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम जिन्हें रतलाम जिला कार्यकारिणी सदस्य का पद दिया गया व अर्जुन पाटीदार गांव उपरवाड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम जिन्हें तहसील कोषाध्यक्ष का पद दिया गया और जितेंद्र सिंह राजपूत गांव उपरवाड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम को तहसील प्रचार प्रमुख का पद दिया गया कामधेनु सेना के संस्थापक और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए नियुक्ति पर ध्यान प्रेषित कर पदस्थ नव कार्यवाहक ने कहा की हमें जो पद दिये है उसकी हम गरिमा बनाए रखेंगे और अपने तन मन धन से गौ माता की सेवा करेंगे ।