3 अष्टधातु की मूर्तियां और भंडारे का ताला तोड़कर नगदी ले गये बदमाश..
श्री श्रेयांशनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में निर्माण कार्य जारी है। मंदिर में मेनगेट के अलावा दो तरफ भी दरवाजे हैं। चोर साइड के दरवाजे में लगा इंटरलॉक तोड़कर मंदिर में घुसे थे।
उज्जैन।नयापुरा स्थित श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर में बीती रात बदमाशों ने 10 राउण्ड ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर सुबह जीवाजीगंज पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जांच करने पहुंचे।
मंदिर के पुजारी प्रकाश पांडे ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह 6.30 बजे मंदिर खोलने पहुंचा था। साथ में अमृतलाल सांखला और अंगूरबाला नियमित दर्शनार्थी भी थीं।
बाउण्ड््री का ताला खोलकर मंदिर के मेनगेट तक पहुंचा। यहां पैर पोंछने का कपड़ा नहीं दिखा तो शंका हुई। मेनगेट का ताला खोलकर मंदिर में प्रवेश किया तो देखा कि सामान बिखरा था और सीधे हाथ कीओर दूसरा दरवाजा खुला था। इसकी सूचना मंदिर के प्रबंधकों के साथ जीवाजीगंज पुलिस को दी।
कैमरे से होगी बदमाशों की पहचान
जैन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर का स्वीच बंद था लेकिन सामने घरों पर लगे कैमरे चालू थे। अतुल जैन ने बताया कि मंदिर के सामने स्थित जैन कालोनी के कैमरे की लोकेशन मंदिर की ओर है जिसमें चोरों की रिकार्डिंग मिल सकती है।
मंदिर में चल रहा निर्माण कार्य
भंडार में थे 25 हजार से अधिक – मंदिर के कोषाध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि चोरों ने मंदिर में स्थापित भगवान पाश्र्वनाथ, शांतिनाथ और आदिनाथ की तीन अष्टधातु की प्रतिमाओं केअलावा 2 अष्ट मंगल भी चोरी किये। इसके अलावा चोरों ने भंडार का ताला तोडकर उसमें रखे करीब 25 हजार से अधिक रुपये भी चोरी किये।