इंदौर दिनांक 26 नवम्बर 2022। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौसिंल की महापौर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बेठक में आयुक्त प्रतिभा पाल, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विन शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, मनीष शर्मा मामा, राकेश जैन, जीतु यादव, प्रिया डांगी, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मेयर इन कौंसिल की बैठक में हुकुमचंद मिल की भूमि के संबंध में निगम के हित के साथ-साथ मजदूरो को उनका हक का पैसा मिल सके, इसके लिये विधिक अनुसार कार्यवाही करने के संबंध में निर्णय लिया गया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1032 ईडब्ल्युएस व एलआईजी हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन करते हुए, हितग्राहियो को लगभग 5 करोड से अधिक की रजिस्ट्री शुल्क में छूट प्राप्त होगी। इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल में शहर के विभिन्न विकास कार्यो के अंतर्गत लगभग 350 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति दी गई।
इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में नगर निगम परिसर में परिषद हॉल में इंटीरियर, एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिकल्स एवं एफास्टिकल का 4,66,81,205/- के कार्य की स्वीकृति, अन्न्नपूर्णा रोड़ से रिंगरोड़ (सुदामा नगर एवं विश्वकर्मा नगर के मध्य) को जोडने वाली सड़क का विकास रुपये 14,22,92,836/- के कार्य की स्वीकृति, झोन क्रमांक 12 वार्ड 61 अन्तर्गत चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक सड़क सीमेन्ट कांक्रीट कार्य एवं अन्य राशि रुपये 769.25 लाख के कार्य की स्वीकृति, झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत गुटकेश्वर महादेव किला मैदान रोड़ से जुनारिसाला होते हुए सदर बाजार मेनरोड तक इन्दौर विकास योजना 2021 अनुसार 18 मीटर सड़क चौडीकरण कर रोड का निर्माण राशि रुपये 621.55 लाख के कार्य की स्वीकृति, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 11 में भागीरथपुरा टंकी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले रहवासी क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या के निराकरण हेतु पाईप लाईन विहिन क्षेत्र में 400, 500 एम.एम. व्यास की एम..एस. एवं 110, 160, 200, 250, 280 व 315 एम.एम. व्यास की एच.डी. पी.ई. पाईप लाईन प्रदान करने, बिछाने, जोड़ने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं अन्य समस्त कार्यो के लागत राशि रुपये 2,38,01,351/- के कार्य की स्वीकृति, यशवन्त सागर की जलग्रहण क्षमता बढाये जाने से डुब प्रभावित कृषि भुमि के फसल मुआवजे के कुल तीन वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 की वितरीत की जाने वाली राशि रुपये 2,75,86,167/- की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास अन्तर्गत निर्मित ताप्ति परिसर में 400 एम.एम. व्यास की डी.आय. पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने, जोडने, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग के साथ अन्य समस्त कार्य के अनुमानित लागत राशि रुपये 5,39,36,152/- के कार्य की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम सिन्दोडा रंगवासा में निर्मित किये जा रहे आवासीय परिसरों (ताप्ती परिसर-1, 2 एवं 3) में बाह्य विद्युत व्यवस्था हेतु सब स्टेशन एवं टांसफार्मर स्थापित करने के राशि रुपये 918.98 लाख कार्य की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निहालपुरमुण्डी (ओमेक्स हिल्स के पीछे) स्थल पर 1200 केएलडी क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित करने हेतु राशि रुपये 2,40,12,339/- की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम कनाड़िया (इम्पेटस आय टी पार्क के पीछे) स्थल पर प्रस्तावित आवासीय इकाईयों के निर्माण कार्य हेतु अतिरिक्त राशि रुपये 25.57 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति करने, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत पलाश परिसर-01 (राऊ सिलीकॉन सिटी के पास), नर्मदा परिसर (बडा बांगडदा), शिवालिक परिसर (दुधिया देवगुराडिया), गुलमर्ग परिसर-01 (कनाड़िया), सतपुड़ा परिसर (बड़ा बांगडदा बुदानिया), शिवालिक परिसर (दुधिया देवगुराडिया), पलाश परिसर-01 (आमेक्स हिल्स के पीछे), सतपुडा परिसर (बडा बांगडदा बुधानिया), नीलगिरी परिसर (सनावदिया), पलाश परिसर-02 (आमेक्स हिल्स के पीछे) में प्रथम आयो प्रथम पाओं पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंटन कर इडब्ल्युएस व एलआईजी के कुल 1000 से अधिक हितग्राहियों को 1 बीएचके के मकानो की रजिस्ट्री हेतु रूपये 5 करोड की स्टॉम डयुटी हितग्राहियो को मिलेगी। इसके साथ ही बैठक में इंदौर शहर को चार भागो में बांट कर सीवरेज व डेनेज सिस्टम की सफाई के लिये 4 टास्क फोर्स का गठन किया जावेगा, जिसमें प्रत्येक टीम में 20 कर्मचारी, 2 डिसेल्टींग मशीन व अन्य संसाधन होगे।