भोपाल। कमल युवा खेल महोत्सव हरदा 2021-22 की स्मारिका का विमोचन बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल और शिवराज कैबिनेट की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया , जल संसाधन एवं हरदा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के साथ शिवराज कैबिनेट के दो दर्जन से ज्यादा मंत्री गण, कमल युवा खेल महोत्सव के संयोजक संदीप पटेल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जेपी यादव, अवनीश आचार्य समेत भोपाल और हरदा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।*
*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल युवा खेल महोत्सव के संयोजक संदीप पटेल को सफल खेल महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरदा में हर साल खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन होना। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संदीप की जो ललक है खेलों के प्रति वह काफी सराहनीय है। मैं संदीप और उनकी पूरी टीम को स्मारिका के विमोचन के अवसर हर साल होने वाले कार्यक्रम की बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से निकलने वाली हमारे मध्यप्रदेश की प्रतिभाएं खेलो मे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।*
*मुख्यमंत्री चौहान द्वारा स्मारिका विमोचन करने की बेला पर महोत्सव के संयोजक एवं कमल स्पोर्ट्स क्लब और जिला ओलंपिक संघ हरदा पटेल संदीप पटेल ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का हृदय से आभार प्रकट किया।*