निप्र,जावरा नगर निकाय चुनाव के बाद भी रतलाम जिले के जावरा नगरपालिका परिषद् के वार्ड 15 के सिविल हॉस्पिटल रोड़ पर गड्ढे होने के कारण जन मानस को हादसो का शिकार होना पड़ रहा हैं, लेकिन वर्तमान में कई जनप्रतिनिधियों के शासकीय अस्पताल जाने के दौरान सड़क पर गड्ढे होने की दिशा में कोई कार्य नही किया गया जिसके चलते समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बारिश के दौरान गड्ढे की समस्यानओं को नगरपालिका को अवगत कराने पर बारिश के दौरान पेच वर्क कार्य न करने के कारण समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गड्ढों को मरम्मत कर ठीक किया गया लेकिन वर्तमान समय में गड्ढे उभरने पर भी नवागत वार्ड पार्षद से लेकर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके कारण सड़क पर आम जन आवागमन के दौरान गड्ढो से प्रभावित हो रहे है,वर्षों पुर्व शासकीय अस्पताल रोड़ पर गड्ढे होने के कारण स्कूल की 6 वर्ष की बालिका घर जाते समय स्कूल के ऑटो के गड्ढे में उछलने के कारण बच्ची अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हो गई थी जहाँ दुर्घटना का कारण सिर्फ हादसा बनकर रह गया, जावरा नगर के कई मार्गो व कॉलोनी क्षेत्रों में अस्त व्यस्त सड़के व गड्ढे है जिनमें स्टेशन रोड़ से शासकीय अस्पताल रोड़ व खाचरौद नाका रोड़ मुख्य हैं।