नईदिल्ली(माधव एक्सप्रेस/ऊषा माहना)
विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी से है। विनय मिश्रा दिल्ली स्तिथ बहुत बड़े क्षेत्र वेस्ट दिल्ली द्वारका से कर्मशील ओर युवा नेता ओर कुशल राजनीतिज्ञ है। राजनीतिक जीवन इनको अपने पिता पूर्व लोकसभा सदस्य महाबल मिश्रा जी से मिला है। महाबल मिश्रा इसी क्षेत्र से 3 बार पार्षद ओर 1 बार सांसद निर्वाचित हुए हैं। इनकी सोच ओर युवा शक्ति अद्भुत है। इनका कथन है कि एक बार आप हमसे मिलकर तो देखो। नई दिल्ली से पत्रकार उषा माहना की कलम से।
