उज्जैन,,, 4 सितंबर 2022 रविवार को विश्व प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर में सामूहिक अथर्वशीर्ष का पाठ ब्राह्मण मंडली द्वारा किया गया युवा सांस्कृतिक शक्ति समिति के नितिन शर्मा ने बताया कि शाम को 7:00 बजे चिंतामन गणेश के आंगन में आचार्य पंडित मनोज शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा विकास शर्मा वीरेंद्र त्रिवेदी आचार्य कविजीत के आचार्य व्रत में भगवान श्री गणेश के चित्र पर माल्यार्पण श्री संतोष चौकसे विनोद यादव रजत मेहता अमय शर्मा अभिजीत दुबे राहुल रावल राहुल पांचाल दिनेश रावल आदि ने किया युवा शक्ति सांस्कृतिक समिति द्वारा भगवान गणेश जी चिंता हरण मंगल करण के चरणों में गौ माता पर जो विपदा आई है जो रोग आया है जो दोष आया है उनके निमित्त भगवान गणेश जी महाराज के अथर्व शीर्ष के पाठ महा आरती भजन कीर्तन महा प्रसादी के साथ भगवान की आराधना इस इस अवसर पर महिला मंडली द्वारा भजन गीत गाए गए इस अवसर पर सभापति श्रीमती कलावती यादव का सम्मान श्रीमती यशोदा शर्मा मीना जोनवाल रानी दुबे सीमा व्यास आरती व्यास मनीष शर्मा अविनाश पाराशर संजय चौकसे आकाश शर्मा उमेश तिवारी सचिन शर्मा कोमल बिलाल अभिनेश तिवारी आदि ने किया इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री गणेश गुरु जी श्री शंकर गुरुजी प्रशासक अभिषेक शर्मा के साथ युवा शक्ति सांस्कृतिक समिति अखिल भारतीय भगवान वामन जन्म उत्सव समिति श्री हरि अध्यात्मिक सेवा संस्थान युवा शिवसेना चिंतामन जवासिया सेवा समिति गौ सेवा मित्र मंडल महाकाल सेवा अनुष्ठान संस्थाओं का का विशेष योगदान रहा
समस्त जानकारी पंडित नितिन शर्मा ने दी