कोरबा l – छत्तीसगढ़ के लोक पर्व तीजा पोरा के सुअवसर पर तीज महोत्सव महिला समिति के द्वारा 30 अगस्त को भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ महतारी के सेवा तन, मन, धन से लगे लोक गायक सूरज श्रीवास एवं लोक गायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे संस्कृति संवाहक सम्मान से सम्मानित हुये l
सांस्कृतिक लोक कला मंच “सोनहा सुरता” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नविन पटेल पूर्व जिला महामंत्री कोरबा, विशेष अतिथि श्रीमती ओम बाई श्रीवास पूर्व पार्षद, पार्षद उर्वशी राठौर, गेंद लाल केंवट, दशोदा श्रीवास, तारा महंत एवं तीज महोत्सव महिला समिति के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक लोक कला मंच अपने लोक गीतों के माध्यम से अनवरत अपनी प्रस्तुति के साथ-साथ लोगो के दिलों मे जगह बनाते हैं और लुप्त होती संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अनवरत प्रयासरत है। मनमोहक लोक गीत संगीत कविता और अपने लोक परिधान से चर्चित लोक गायक सूरज श्रीवास व लोक गायिक सुश्री लक्ष्मी करियारे किसी परिचय के मोहताज नही हैं।
Related Stories
November 21, 2024