इंदौर – मध्य प्रदेश( माधव एक्सप्रेस )अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रमंच द्वारा अग्रसेन जंयती के उपलक्ष्य में 5146वां अग्रसेन जयंती महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम ‘‘एक नई पहल 2022’’ के तहत होने वाले आयोजन के लिये ऑडिशन अग्रवाल कन्या विद्यालय, जूना हाट मैदान, छावनी, इन्दौर संपन्न हुए।
जानकारी देते हुए संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, संस्था प्रतिवर्ष समाज में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने एवं प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन करती आ रही है, इसी श्रंृखला में ‘‘नन्हा मुन्हा राही’’ (6 वर्ष से 12 वर्ष तक), ‘‘मेरी परछाई’’ (मां बेटी या सास बहू), ‘‘डांस दिवाने’’ (गु्रप डांस कांपिटिशन), ‘‘बॉलीवुड धमाका’’ (मुंबई के कलाकार द्वारा) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके ऑडिशन दिनांक 21.08.2022, रविवार को अग्रवाल कन्या विद्यालय, जूना हाट मैदान, छावनी, इन्दौर पर संपन्न हुए, जिसमें लगभग ..............चयनीत हुए । चयनीतय प्रतिभागियों को 7 दिनों तक विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा एवं 04 सितंबर 2022, रविवार को आयोजित होने वाले शो में प्रतिभाशाली जजेस के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रतिभागियों के पास कुल रूपये 1,01,000/- ईनामी राशि जीतने का अवसर रहेगा, साथ ही समाजजन को भी फिल्म एवं टी.वी. जगत की हस्तियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। ऑडिशन रिद्म इवेंट्स के जीतू गोयल की देखरेख में संपन्न हुए।
आशीष गोयल ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है उनको तलाश कर तराशने की। उन्होने बताया कि, 28 अगस्त 2022 से 03 सितंबर 2022 तक चयनित प्रतिभागियों की प्रैक्टिस अग्रसेन भवन, स्नेह नगर, इन्दौर में होगी तथा 04 सितंबर को हाने वाले मुख्य आयोजन में विशेष आकर्षण समाजजनों के लिये लकी ड्रा रहेगा, जिसमें बंपर इनाम दिया जावेगा।
ऑडिशन का शुभारंभ पितृ पुरूष महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री राजेश बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुंजीलाल गोयल,मीना अग्रवाल, श्रीमती शशि ऐरन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्थापक दीपिका गोयल, संरक्षक प्रीति गर्ग, संदीप पल्लवी गर्ग, संदीप रितु गोयल, सचिन अर्चना अग्रवाल, सी.एल. अभिषेक वर्षा गोयल, सुनील विनिता गुप्ता, विनोद वर्षा बंसल, सुमित विधि मित्तल, अमित रितु मित्तल, मनीष स्नेहलता सिंघल, संदीप लीना मित्तल, धर्मेन्द्र दीपा अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में संस्था सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।