नई दिल्ली । देश में जुलाई में महंगाई में कमी से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह तेजी पर रहे शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख से तय होगी। इस सप्ताह वैश्विक रुझानों और रुपए की चाल भी शेयर बाजार की प्रभावित करेंगी। विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अगस्त महीने के वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदे पूरे होंगे, जहां तेजड़िए अगस्त सीरीज में बढ़त के बाद आराम की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह बहुत अधिक घटनाएं नहीं हैं, लेकिन वैश्विक संकेत, अगस्त महीने के एफएंडओ सौदे और एफआईआई का रुख बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि लगभग सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे आ चुके हैं और अब बाजार का ध्यान चीन-अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष के अलावा कच्चे तेल के रुख पर भी होगा। इस सप्ताह वायदा सौदों के निपटान के लिए प्रतिभागी व्यस्त रहेंगे। इसके अलावा अमेरिका से वैश्विक संकेत और विदेशी निवेश की आवक पर भी बाजार की नजर रहेगी।
विश्लेषकों के अनुसार बीते सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन शु्क्रवार को एफआईआई ने ऊंचे भाव पर जमकर मुनाफावसूली की है, जिससे शेयर बाजार की लगातार जारी तेजी थम गई। ऐसे में इस सप्ताह भी बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव दिख सकता है। इस बीच छोटे निवेशकों के लिए बेहतर होगा कि वे सतर्कता बरतें।