भिलाई । पावर हाउस मारूती शोरूम के पास शुक्रवार को रात्रि सवा नौ बजे के आसपास रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही पेट्रोल से भरी टैंकर में अचानक भयानक आग लग गई जिसके वहां भारी हड़कम्प मच गया और फोरलेन पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। चारों ओर आसपास आग की लपटे और इसका धुआं दूर तक दिखाई दे रही है। आग लगने के बाद आनन फानन में ड्रायवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। आस पास टैंकर में बार बार धमाका हो रहा था, इससे वहां उपस्थित लोगों में भारी दहशत हो गया। आग लगने की सूचना मिलने बाद फायर बिग्रेड मौके पर तो पहुंचा लेकिन वह भी टैंकर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग के साथ बीच बीच में टैंकर से धमाके भी हो रहे थे। बताया जा रहा है कि टैंकर में ज्वलनशील पादार्थ लोड था। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर छावनी थाने की पुलिस व यातायात विभाग के जवानों ने मोर्चा संभाला। दमकल कर्मियों ने आम बुझाना शुरू कर दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग में काबू पाया नही जा सका है।
