भक्ति का ऐसा कारवां श्रावण में पहले कभी नहीं देखा
श्रावण मास की भगवान श्री महाकालेश्वर की तृतीय सवारी आज शाम को
उज्जैन श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर बाबा महाकाल के भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा के देखने वालों की नजर चोकंद हो गई. आज सुबह तड़के से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना चालू हो गया वैसे तो हर वर्ष श्रावण में बाबा महाकाल के मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है लेकिन इस बार कोरोना के 2 वर्ष के पश्चात श्रावण मास में बाबा महाकाल की सवारी निकल रही है जिसके कारण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं है चारों और सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है श्रद्धालुओं के इस समूह को देखकर लग रहा है कि यह संख्या शाम तक 250000 से 300000 के ऊपर जाएगी श्रद्धालुओं को नरसिंह घाट क्षेत्र से प्रवेश दिया जा रहा है
श्री नागचंद्रेश्वर वर्ष में एक बार खुलता है पट
के कारण भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को भीड़ अधिक देखी गई है नाग पंचमी के अवसर पर नागचंद्रेश्वर मंदिर जो बाबा महाकाल के शिखर पर स्थित है रात्रि 12:00 बजे पट खुलेंगे पूजन के पश्चात आम श्रद्धालु को दर्शन के लिए नए फुट ओवर ब्रिज से होकर मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था इस बार रहेगी प्रशासन चाहता है कि श्रद्धालुओं को दर्शन सामान्य और शीघ्रता से करवाए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन लाभ ले सकेंगे प्रशासन ने अपनी ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है प्रशासन ने भी इतनी तादाद में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद नहीं की थी प्रशासन की उम्मीद के ज्यादा श्रद्धालुओं का आ गए उसके बाद भी प्रशासन अपनी ओर से पूरी व्यवस्था में लगा हुआ है जिलाधीश महोदय पूरी व्यवस्था पर अपनी नजर रखे हुए हैं