किशोर तपस्वी श्रेयल व विशेष का बहुमान – श्रीमती दीपा शाहजी के 10 उपवास
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) तप प्रधान जिन शासन में जब बाल व किशोर वय के तपस्वी जब उत्कृष्ट तपस्या करते है तो जिन शासन की शान बढ़ाते है। यहाँ चातुर्मासिक कल्प के लिए विराजित गुरुभगवन्त पूज्य श्री चन्द्रेशमुनिजी एवं पूज्य श्री सुयशमुनिजी ठाणा – 2 एवं महासती पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा – 4 के पावन सानिध्य व मंगल प्रेरणा तथा परिवार के संस्कारों को दीपाते हुए किशोर तरुणाई कु. श्रेयल आशीष कांकरिया व विशेष प्रफुल्ल तलेरा ने 9 उपवास की दीर्घ तपस्या की। उनकी तपस्या की अनुमोदना करते हुए गुरुभगवंतों ने उनके नाम की सार्थकता बताते हुए उनके यशस्वी व प्रशस्त जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर विशेष के नानीजी व कु सलोनी शाहजी ने 9 उपवास की बोली लेकर श्रीसंघ कि ओर से दोनों किशोर तपस्वियों का बहुमान किया। कांकरिया परिवार कि ओर से श्रेयल की बहन तनीषा व हीरम ने भावाभिव्यक्ति प्रस्तुत की। शांतिलाल सिसौदिया व मयूर वर्धमानजी तलेरा द्वारा प्रवचन प्रभावना का लाभ लिया गया। वही तपस्वी परिवार द्वारा दोपहर स्थानक पर चौवीसी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि तपस्या की पूर्णाहुति में श्रीमती किरण पावेचा, कमल श्रीमाल एवं प्रांजल भंसाली ने भी अट्ठाई पूर्ण कर ली है जिनका बहुमान भी श्रीसंघ सहित अन्य संस्थाओं द्वारा किया गया।
चल रहा है तपस्याओं का सिलसिला
धर्म सभा में तपस्या कि जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि श्रीमती दीपा गौरव शाहजी ने 10 उपवास, श्रीमती पिंकी इंदर रुनवाल 9 उपवास, युवा प्रांजल लोढ़ा 9 उपवास, कु. सलोनी शाहजी 6 उपवास के साथ पंचरंगी तप आराधकों ने तपस्या के प्रत्याख्यान ग्रहण किया।
एकासन तप का होगा आयोजन – 300 से ज्यादा तपस्वियों के आये नाम
पुज्य मालवकेसरीजी सौभाग्यमलजी मसा की 38वीं पुण्यतिथि (22 जुलाई, शुक्रवार) पर सामूहिक एकासन तप का आयोजन किया गया है जिसके लिए ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रवि लोढ़ा सहित मण्डल के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर धर्म दलाली की जिसके चलते 300 से ज्यादा तपस्वियों ने एकासन की स्वीकृति दी है। श्रीसंघ द्वारा आयोजित एकासन तप के लाभार्थी स्व.शांताबेन तलेरा स्मृति में राकेश-प्रफुल्ल तलेरा परिवार ने स्थानीय महावीर भवन पर सभी तप आराधकों के तप की व्यवस्था की है। उक्त जानकारी मण्डल के मीडिया प्रभारी समकित तलेरा ने दी।