, बोले-राजस्थान जैसी घटना यूपी में होती तो तालिबानियों के खानदान का पता नहीं चलता
खरगोन मध्यप्रदेश के खरगोन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन हिंसा और उदयपुर घटना पर बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि राजस्थान जैसी घटना यूपी में होती तो तालिबानियों के खानदान का पता नहीं चलता। खरगोन दंगे को लेकर कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों ने खरगोन को आशंकित करने की कोशिश की है। ऐसे मंसूबों को हम पनपने नहीं देंगे।
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय नगर पालिका चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने खरगोन पहुंचे थे। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बाइक सहित शामिल हुए। मैरज गार्डन में सभा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने बड़ी बात कही।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस इस देश में अब देश की समस्या बन गई है। भाजपा शासित राज्यों में अगर राजस्थान जैसी घटना होती तो ऐसा करने वाले तालिबानियों के खानदान का पता नहीं चलता। खरगोन दंगे को लेकर कहा लोगो को डरने की जरूरत नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों ने खरगोन को आशंकित करने की कोशिश की है। ऐसे मंसूबों को हम पनपने नहीं देंगे। हिंदुस्तान-पाकिस्तान का जब मैच होता है तो और पाकिस्तान जीतता है तो हिंदुस्तान का नमक खाने वाले लोग फटाखे फोड़ते है। इसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के घोषणा पत्र का विमोचन किया।