उज्जैन। (अभिजीत दुबे)
उदयपुर राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली अतिनिन्दनीय घटना से आक्रोशित दबंग हिंदू सेना ने सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज की मौजूदगी में आतंकियों का पुतला दहन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कन्हैया लाल साहू के हत्यारे एवं समूची मानवता के दुश्मन दोनों आतंकवादियों को फांसी की सजा हो। स्थानीय पुलिस प्रशासन के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो। सत्य बोलने का साहस करनेवालों की रक्षा के साथ ही केन्द्र सरकार जघन्य अपराधियों के तुरन्त एनकाउन्टर का कानून बनाए। राजस्थान सरकार कन्हैया लाल के परिवारवालों को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करे।
दबंग हिन्दूसेना संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि उदयपुर राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली अति नंदिनीय घटना हुई है। एक निर्दोष हिंदू कन्हैयालाल साहू की उसकी दुकान पर दिनदहाड़े निर्दयता पूर्वक बेरहमी से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। आतंकी मोहम्मद रियाज एवं मोहम्मद गौस के तार पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी से जुड़े हुए हैं जोकि भारत में चार दशक से सक्रीय है। यह देश एवं दुनिया के लिए अत्यंत चिंताजनक विषय है। साथ ही घोर आश्चर्यजनक यह भी है कि स्थानीय प्रशासन को विषय की जानकारी थी किन्तु फिर भी वह कन्हैया लाल की जान नहीं बचा सका इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही न करने के लिए राजस्थान सरकार दोषी है। चिंतन का विषय है कि यदि इसी प्रकार आतंकी संगठन सक्रिय रहे तो आखिर मानवता की रक्षा कैसे की जा सकती है? वास्तव में यह केवल कन्हैया लाल की हत्या नहीं है, बल्कि यह मानवता तथा संविधान की हत्या है।
टॉवर पर प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद दबंग हिन्दूसेना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने कहा कि वे कन्हैया लाल के परिवार एवं मानवता के साथ खड़ी है तथा हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग करती है।