( सरल सहज योग्य शिक्षित उम्मीदवार),98261,55065
आदित्य दुबे का जनाधार देख पार्टि हो रही परेशान
देवास / नगर पालिका निगम सूची के हिसाब से वार्ड क्रमांक 8 के निर्दलीय प्रत्याशी पं. आदित्य दुबे ने जैसे ही अपना नामांकन दाखिल किया पार्टि में हड़कंप मच गई क्योंकि उनका जनाधार स्थानीय रूप में देख पार्टी सकते में आ गई पं. दुबे ने पहले भाजपा से टिकट मांगा था नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय फॉर्म जमा करा पं. दुबे सरल सहज स्वभाव के धनी एक शिक्षक है वार्ड में उनका 40 वर्ष पुराना स्कूल है जिसके कारण उनका हर परिवार से नाता है उनकी हर घर में पहुंच होने के कारण पारिवारिक संबंध है पंडित दुबे अपने वार्ड नंबर 8 में धार्मिक सामाजिक कार्य करते रहते हैं पंडित दुबे की साफ स्वच्छ छवि होने के कारण उन्हें वार्ड का हर परिवार चाहता है हर सुख दुख में साथ देने वाले पंडित दुबे किसी पहचान के मोहताज नहीं है इसी कारण वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं पंडित दुबे वार्ड क्रमांक 8 से जीत जाते हैं तो इस वार्ड को सुंदर वार्ड के रूप में विकसित करेंगे हर मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखकर वार्ड वासियों के सहयोग से कार्य करेंगे मेरे लिए राजनीति व्यवसाय का विषय ना होकर सेवा का माध्यम है आज सत्ता में नैतिकता हो , यह विचार आपको करना है आपके क्षेत्र की आवाज को निगम में बुलंदता से उठाने के लिए मेरे आवाज को मजबूत करिए कृपया आशीर्वाद प्रदान करें. दुबे ने वार्ड के हर परिवार से समर्थन के लिए अनुरोध किया है