सामान्य सीटों पर अन्य को टिकट देना कहीं पार्टियों को भारी न पड़ जाए
सामान्य जाति के वार्ड में अन्य वर्ग के प्रत्याशी को उतारा, कर्मठ कार्यकर्ताओं को किया दरकिनार
उज्जैन. अभिजीत दुबे माधव एक्सप्रेस । सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा देने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास आज इस बात पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। नगर निगम चुनाव में जहां एक ओर सामान्य जाति के वार्डों में अन्य जाती के लोगों को प्रत्याशी बनाकर उतारा गया।
यह बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवासतव ने कही। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब हमारे अपने नेताओं से पूछा कि सामान्य वार्ड में किसी और प्रत्याशी को आपने टिकिट दिया तो वह कहते हैं कि समझौते में गई यह सीट। आज से कई वर्ष पहले भी ऐसे समझौते हुए जिससे अखंड भारत से पाकिस्तान बना। आज हम सत्ता के इस लालच में हमारे पुराने एवं कर्मठ सिपाही जिन्होंने जम्मू में तिरंगा फहराया, कई बार झूठे मुकदमे लगाये गये, जेल यात्रा से लेकर भारत बंद से लेकर अनेक बाधाओं को झेलते हुए राम मंदिर एवं मिस मालवा एवं जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्या से लेकर विरोध एवं प्रदर्शन में हमेशा एक कार्यकर्ता हमेशा आगे रहा। पर उसका समय आता है तो बड़े नेता सब समझौता कर लेते हैं और कहते हैं कि उपर से दबाव है पर छोटा कार्यकर्ता बेचारा समझ ही नहीं पाता की उपर से दबाव है कि केवल झूठे बोलने की यह नई टेक्नीक है। क्योंकि हमें तो आज से 15 साल पहले जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो कहा था कि एक बार हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाये तो सब ठीक होगा पर आज भाजपा की सरकार बनाते बनाते एक सच्चे एवं ईमानदार कार्यकर्ता तो वहीं रह गया और बड़े नेता समझौता करते रहे।