हमारा लक्ष्य:- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात
इंदौर –
पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के निर्देशन पर चौराहो पर जीरो टॉलरेंस अभियान चलाकर लगातार रेड लाइट उल्लंघन, गलत दिशा में वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसे मार्गों को चिन्हित कर जीरो टोलरेंस अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है, जहाँ आदतन वाहन चलाकर स्वयं के साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ता के जीवन को संकट में डालते हैं, वही इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध "नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन" अभियान भी जारी है।
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनो पर कार्यवाही कर सुव्यवस्थित पार्किंग की हिदायत दी। प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से अगले चौराहा पर पकड़वाया गया और रेड लाइट उल्लंघन के सभी ई-चालानो का हिसाब मौके पर बराबर कर 550 चालान बनायें। ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस/परमिट के चल रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही कर 107 चालान किये गए। वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 40, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 34, बिना नंबर/अमानक नंबर प्लेट 77, साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाना आदि वाहनों पर कार्यवाही के दौरान बसो के 125, कार/जीप के 287, मोबाइक के 301, ऑटो रिक्शा के 107 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाये गए। इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध "नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन" अभियान के तहत कार्यवाही की गई।
वाहन चालकों को 10-20 सेकंड की जल्दबाजी जेब पर पड़ रही भारी, रेड लाइट उल्लंघन की होशियारी, आज नहीं तो कल जेब पर पड़ेगी अति भारी। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आज भी यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम चलाएगी विशेष अभियान।
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।