स्थानीय निर्वाचन-2022
निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
ा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार इंदौर जिले में प्रथम चरण में निर्वाचन संपन्न होगा। प्रथम चरण में जिले की सभी चारों विकासखंड़ों इंदौर, डॉ. अम्बेडकर नगर महू, सांवेर तथा देपालपुर में मतदान होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 30 मई, 2022 को सुबह साढ़े 10 बजे जारी की जायेगी। इस दिन सीटों के आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी जारी हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 जून के दोपहर 3 बजे तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा (जांच) का कार्य 7 जून को होगा। अभ्यर्थी 10 जून की दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा उन्हें निर्वाचन प्रतीकों के आवंटन की कार्रवाई नाम वापसी के तत्काल बाद होगी। आवश्यक होने पर 25 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 25 जून को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जायेगी। विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतों की गणना का कार्य 28 जून को होगा। पंच, संरपंच, जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जायेगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण भी 14 जुलाई को होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे से की जायेगी।