नेक काम – पानी के सीकोरें कर रहे वितरित – पंछी बचाने की मुहिम
जीव दया अभियान की हर ज़िलों में समिति बनाई जाएगी – नाहर
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) जीव दया अभियान के तहत मूक प्राणी पशु – पक्षी की जान भूख – प्यास से नही जाएगी के संकल्प से जीव दया प्रेमी प्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा (बबलू भाई) व प्रदेश प्रभारी पवन नाहर के नेतृत्व में जिलें के अनेक स्थानों अभियान के सदस्यों द्वारा पंछियों के दाना-पानी पीने के लिए पानी के सिकोरें बांटे जा रहे है। जानकारी देते प्रदेशाध्यक्ष बबलू ने बताया कि पंछी बचाओ अभियान के तहत इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को बचानें की मुहिम विगत तीन वर्षों से चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत पानी के सिकोरें, प्याऊ संचालन के लिए पानी की नान, पशुओं के लिए पानी की टंकी (हौज) को जन सहयोग से आवश्यक जनता को बांटे जा रहे है। इसी संदर्भ में मयूर तलेरा, अनिल भंसाली, प्रदीप गादिया, सचिन सौलंकी, राकेश तलेरा, दिनेश कलाल, विश्वास सोनी, जगदीश प्रजापत, किशोर पड़ियार, राजू धानक आदि दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए जीव दया प्रेमी पवन नाहर ने कहा कि मूक पशु पंक्षियों की सेवा करने का अवसर मानव जीवन को सफल बनाने के लिए मिला है इसलिए इस अभियान से जुड़ने वालें सदस्यों को हर जिलें में जोड़ा जाएगा जिससे दुर्लभ प्राणियों की रक्षा भी हो सकेगी व पुण्यार्जन का सुफल भी प्राप्त होगा। जीव दया अभियान से जुड़ने के लिए कोई भी समाजसेवी अभियान के संचालक जितेंद्र सी घोड़ावत, कादर शेख, विवेक व्यास, मनोज उपाध्याय, पंकज चौरड़िया, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी आदि से सम्पर्क कर सकता है व अपने क्षेत्र में समाज सेवा कर सकता है।