उज्जैन(माधव एक्सप्रेस)
गत 34 वर्षों से चल आ रही गंगा दशहरा पर्व जो 9 जून 2022 को है पर की जाने वाली नृत्य आराधना की परंपरा का निर्वहन इस वर्ष भी बाबा महाकालेश्वर के चरणों मे किया जाएगा ।
कार्यक्रम की निर्देशक श्रीमती साधना राजेश मालवीय एवम संरक्षक संरक्षक राज कुमुद ठोलिया ने बताया की
आराधना 9जून2022 को महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में सुबह आरती से शयन आरती तक की जावेगी ।
अतः आराधना में की जाने वाली प्रस्तुतियों का प्रशिक्षण शिविर14 मई 2022 से 8 जून 2022 तक 3 अरिहन्त विक्रम नगर सेठी नगर उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है इस नृत्य आराधना में प्रतिभागिता करने हेतु
इच्छुक* मो.94795448f53 7770844576 पर सम्पर्क कर अपना स्थान रजिस्ट्रेशन करवा कर सुनिश्चित कर सकते है।