इंदौर – दिनांक 12 मई 2022- पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी,नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में डीसीपी जोन-4, श्री राजेश कुमार सिंह, एडिश्नल डीसीपी जोन-4, श्री प्रशांत चौबे, एसीपी जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल व्दारा चोरियों एवं लूट पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।
दिनांक 29.04.2022 को फरियादी द्वारा थाना जूनी इंदौर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.04.2022 को अपनी मोटर साइकिल सीबी साईन से छावनी जा रहा था, रास्ते में अग्रसेन चौराहे के पास दो व्यक्ति आटो रिक्शा से आये और डरा धमकाकर मोटर साइकिल की चाबी व मोवाइल छीनकर भाग गये, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने विवेचना शहर के विभिन्न मार्गो एवं चौराहो पर लगे 4 दर्जन से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतारसी कर आरोपी 1. कृष्णकांत शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 31 साल निवासी डाक बंगला के पास खातेगांव देवास 2. दीपक पिता देवराम हिरवे उम्र 31 साल निवासी ग्राम निमोदी थाना तेजाजी नगर इन्दौर को दिनांक 12.05.2022 को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से फरियादी की मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन आटो रिक्शा जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक अभय नेमा, उनि सौरभ कुशवाह, उनि प्रदीप यादव, प्र.आर. 21 कमलेश, प्रआर. 988 अनिरुद्ध, आर. धर्मेन्द्र पाठक थाना रावजी बाजार, थाना भंवरकुआ से आर 3394 अभिनव, आर. 262 संजय दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
