नलखेड़ा( प्रदीप चौबे)- प्रसिद्ध नागेश्वर तीर्थ की पुण्य धरा पर श्री सीमंधर स्वामी नूतन जिनालय में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का दस दिवसीय कार्यक्रम 12 मई से प्रारंभ होगा इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।श्री सीमंधर कुशल प्रतिष्ठा महोत्सव समिति संयोजक विजय मेहता एव मीडिया समिति सदस्य राजेन्द्र सकलेचा ने बताया की प.पू. विचक्षण ज्योति प्रज्ञा भारती महामांगलिक प्रदात्री प्रवर्तिनी महोदया श्रीचंद्रप्रभाश्रीजी म.सा. के पावन प्रेरणा से नवनिर्मित श्री सीमंधर स्वामी परमात्मा की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य शासन प्रभावक खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूषसगरसुरीश्वर जी म.सा.की पावन निश्रा में प पू विजयप्रभा श्रीजी, चंदनबालाश्रीजी, कुशलप्रज्ञाश्रीजी, प्रभंजनाश्रीजी , सुज्येष्ठाश्रीजी आदि साध्वी मंडल की उपस्थिति में 12 मई से 21 मई 2022 को सपंन्न होगा।महोत्सव के अंतर्गत 20 मई को नूतन जिनालय में परमात्मा सीमंधर स्वामी आदि जिनबिम्ब सहित अधिष्ठायक देव -देवियों की अंजनशलाका प्रतिष्ठा विधि – विधान व मंत्रोच्चार के साथ आचार्यश्री द्वारा सपंन्न करवाई जाएगी। इसके पूर्व 19 मई को परमात्मा की भव्य रथयात्रा निकाली जावेगी । दस दिवसीय महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यकर्मो के साथ प्रभु भक्ति का कार्यक्रम होगा।