
नईदिल्ली(माधव एक्सप्रेस)
कलश कारवाँ फाउन्डेशन, बेंगलुरु द्वारा दिल्ली के मुनिरका स्थित बाबा गंगनाथ मंदिर परिसर में ‘अभिनंदन एवं सम्मान समारोह ‘का भव्य आयोजन-संयोजन फाउन्डेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष संप्रीति द्वारा किया गया। आयोजन का उद्देश्य अच्छे और स्तरीय साहित्य का संवर्धन है।
बाल रचनाकारों द्वारा लिखी कविताओं का संग्रह ,जिसका संपादन संतोष संप्रीति ने किया है, का लोकार्पण भी डॉ० बरखा सिंह ( महिला आयोग अध्यक्ष सह पूर्व विधायिका ) ने किया!
इस अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और इस क्षेत्र की पूर्व विधायक डॉ० बरखा सिंह ने की। साहित्य के क्षेत्र में भी चर्चित कवियित्री डॉ० बरखा सिंह ने कलश कारवाँ फाउन्डेशन के इस आयोजन के लिए डॉ० संतोष संप्रीति को बधाई दी और भविष्य में एक और आयोजन के लिए निवेदन करते हुए उसका आतिथ्य भार वहन करने की पेशकश की और अपनी अच्छी ग़ज़ल सुनाकर आयोजन को बहुत ऊँचाई प्रदान की।मेरठ से पधारे श्री वाज़िद मेरठी ने ग़ज़ल सुनाकर और उन्नाव से पधारे श्री सुरेश फक्कड ने दर्जनों मुक्तक सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेश फक्कड का अभिनंदन किया गया तथा सभी काव्य पाठ करनेवाले कवियों का सम्मान फाउन्डेशन के द्वारा विशेष मेडल एवं सम्मान पत्र देकर किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन विभा राज वैभवी ने किया।समारोह की अध्यक्षता फाउन्डेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी ईश्वर करुण, चेन्नै ने की और धन्यवाद ज्ञापन फाउन्डेशन के संपादक ट्रस्टी इन्दुकांत आंगिरस ने किया !