
(शंकर सिंह राजपूत)
राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव ने बताया कि में जब विद्यार्थी परिषद में पूर्णकालिक के रूप में काम कर रहा था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में शामिल होने पहुंचे मुझे कुछ लोगों ने बताया कि पास में प्रसिद्ध भगवान तिरुपति बालाजी का मंदिर है जिसके बारे में मैंने हमारे दादा दादी से कई बार मंदिर के बारे में रहस्यमय कहानियां सुनी हुई थी मेरे मन में बड़ी उत्सुकता हुई मंदिर जब दर्शन करने पहुंचे तो दर्शन करने के बाद वास्तव में अद्भुत स्थान और भगवान तिरुपति बालाजी की जीवित प्रतिभा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला उस समय मेरे पैर में चोट लगी हुई थी तो मेरे दर्शन डायरेक्ट मंदिर प्रशासन द्वारा करवा दिए गए थे वैसे तो दुनिया से लाखों की संख्या में लोग आते हैं स्पेशल पास और सर्वदर्शन लम्बी लाइन द्वारा करीब 10 से 15 घंटे तक दर्शन करने लोग मंदिर में पहुंच पाते हैं उस दर्शन के बाद जो मेरे मन में विचार थे पूरे होते दिखे और मैंने निश्चय किया कि मैं साल में एक बार भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आऊंगा और जो भी इच्छुक व्यक्ति होगा मैं उसे दर्शन कराने के लिए साथ में अवश्य लाऊंगा और मैं लगातार यह 12वीं साल दर्शन करने आया हूं मेरे साथ में हर बार 10 से 15 लोगों को साथ में लेकर आता हूं इस बार साथ में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नंदराम यादव परमालसिंह यादव सरपंच बांसखेड़ी कृष्णभानसिह संतराम कचनार किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हरवीर सिंह कृष्णपाल आलमपुर कान्हा यादव आदि को बालाजी के दर्शन करने का सुभाग्य प्राप्त हुआ