बाल संरक्षण समन्वय बैठक
उज्जैन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, #यूनिसेफ, अंडर करंट मीडिया रिसर्च सेंटर, द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2022 को बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी जिसमें श्री अरविंद जैन एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उज्जैन, की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार पांडे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्रीमती मोनिका मौर्य एसबीसी यूनिसेफ स्टेट ऑफिसर ,श्री राजेंद्र जी शर्मा सदस्य महाकाल मंदिर प्रबंध समिति, की उपस्थिति में आयोजित की गई!
15 जनवरी 2022 को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय पर कार्यवाही की समीक्षा माननीय उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद महोदय द्वारा की गई! पश्चात बैठक एजेंडा अनुसार उपस्थित अतिथियों और विभागीय अधिकारियों तथा स्वैच्छिक संगठनों द्वारा चर्चा कर आगामी कार्रवाई हेतु निर्णय लिए गए! सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की उज्जैन में प्रमुख मंदिरों के आसपास मासूम बच्चे भिक्षावृत्ति कर रहे हैं इससे शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक रूप से परेशान होते हुए देखा जाता है व शहर की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए ऐसे बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर कर उन्हें रेस्क्यू किया जाए। साथ ही कोरोना काल के बाद बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पायलट प्रोजेक्ट पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसे उज्जैन से शुरू करने पर सहमति बनी। अगर यहां यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो यूनिसेफ द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। जो बच्चे कोरोना टीकाकरण से वंचित रह गए उन्हें तलाश कर टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने पर सभी ने सहमति दी।
बैठक में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्दीक , नगर निगम उपायुक्त श्रीमती प्रीति चौहान, जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक सचिन सिंपी ,विधिक सेवा प्राधिकरण से चंद्रेश मंडलोई ,श्री ऋतेश श्रोत्रिय स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन, जेजेबी, जेसीसी ,के सदस्य उपस्थित रहे!
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वार दी गई