राकेश डूंगरवाल बने पेटलावद तहसील अध्यक्ष – पेलावद क्षेत्र के पत्रकारों की बनेंगे आवाज
थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ/पेटलावद। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध देश के सर्वाधिक 22 राज्यों में व मध्यप्रदेश के 40 जिलों में फैले संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के झाबुआ जिलाध्यक्ष कादर शेख व जिला उपाध्यक्ष Vivek मुख्य परामर्शदाता पवन नाहर की अनुसंशा पर मध्यप्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र देव नरेला व मध्यप्रदेश प्रभारी राजेश पिपलोदिया व राष्ट्रीय सचिव सरोज जोशी ने पेटलावद अंचल के वरिष्ठ पत्रकार राकेश डूंगरवाल को पेटलावद तहसील ब्यूरों नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि देश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो पत्रकारों को सुरक्षा देने की वकालत करता है वही पत्रकारों के हीत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने के लिए प्रतिबद्ध भी है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रदेश के महानगर इंदौर शहर के स्काउट ग्राउंड पर आयोजित पत्रकारों के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया गुजरात, व राष्ट्रीय संरक्षक शंकर पाण्डे रायपुर, राष्ट्रीय महासचिव रत्नाकर त्रिपाठी उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रतापसिंह परिहार बिलासपुर, विपिन सिन्हा रायगढ़, दिलशाद खान मुंबई, विद्या भूषण श्रीवास्तव बिहार, अब्दुल मेहफूज खान मुंबई जैसे देश के दिग्गज पत्रकारों की मौजूदगी में झाबुआ जिलें के विस्तार का जिम्मा नव नियुक्त कादर शेख को दिया था जिसके तारतम्य में उन्होने संगठन का विस्तार किया है। डूंगरवाल की नियुक्त पर झाबुआ जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित, संजय लोढ़ा, संदीप बरबेटा, हरीश राठौड़, वीरेंद्र व्यास, राजेश सोनी, एम. एल परमार, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, पवन नाहर, हरीश यादव, अलीअसगर बोहरा, दशरथ कट्ठा, रहीम शेरानी, सलीम हुसैन नीलिमा डाबी, शहादत खान, विवेक व्यास, नोशाद रंगरेज आदि पत्रकारों समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर कर राष्ट्रीय व प्रदेश इकाई के वरिष्ठ पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।