नीमच
पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व मे कुकडेश्वर पुलिस टीम व्दारा अवैध मादक पर्दाथ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत 80 किलो डोडाचुरा मय एक मारुति सुजकी सीफ्ट वीडी आई कार बिना नबर की जप्त करने में सफलता प्राप्त की है । – घटना का सक्षिप्त विवरण _दिनाक 14.3.2022 को अवैध मादक पर्दाथ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत उनि मोहनसिहं चोहान को रात्री कस्बा गश्त चेकिंग के दौरान एक मारुति सुजकी सीफ्ट कार पुलिस को देखकर तेज गति से टामोटी गावं तरफ भगा कर ले गया जिसका पीछा गश्त मे लगे कर्मचारी को हमराह लेकर वाहन का पीछा किया गया तो टामोटी से 02 कि.मी. दूर पुलिया के पास कन्जार्डा रोड कुकडेश्वर पर उक्त वाहन को खड़ा कर वाहन चालक अंधेरे व झाडिया का फायदा उठाते हुए भाग गया जिसे हमराह फोर्स के व्दारा काफी तलाश की गई किन्तु नहीं मिला उक्त मारुति सुजकी सीफ्ट वीडीआई कार की तलाशी के दौरान वाहन के अदंर 04 काले रंग के कट्टो मे भरा अवैध मादक पर्दाथ डोडाचुरा कुल वजनी 80 किलो ग्राम का एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधीवत जप्त किया गया बाद थाना वापसी पर अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण में डोडाचुरा के वाहन चालक वाहन स्वामी , स्त्रोत एवं खपतकर्ताओं के संबंध में विवेचना जारी है ।
सराहनीय कार्य उनि मोहनसिहं चोहान , प्र आर 99 मनोज भाटी , आर 638 ईश्वरलाल , आर 535 अंकीतसिह चौहान , आर 139 विरेन्द्रसिह , आर 432 राजेश तनान , सैनिक 29 सिद्दुराम , 100 डायल पायलेट सुनील शर्मा की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।