अपनी लम्बित माँगो के सम्बंध में सौपेगी ज्ञापन—अशोकनगर—07 मार्च को भोपाल के कलियासोत मैदान में प्रदेश भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं/सहायिकाएं/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर एकत्र होकर अपनी वर्षो से लम्बित जायज मागों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्सन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौपेंगी ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका महासंघ की जिला अध्य्क्ष सुनीता विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले साल एवं इस वर्ष 22 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी लम्बित मागो के सम्बंध में सांकेतिक ज्ञापन अपनी लम्बित मांगो के सम्बंध में दे चुके है परंतु आज दिनांक तक शासन,प्रशासन द्वारा हमारी न्यायोचित मांगो पर बिल्कुल भी सोच विचार नही किया गया ।इसी बिरोध में 07 मार्च को भोपाल में प्रदेश की लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं/सहायिकाएं भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में धरना ,प्रदर्सन कर मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौपेंगी।अशोकनगर जिले की पाचो परियोजनाओं से 1000-1200 कार्यकर्ताएं/सहायिकाएं लगभग आठ बसों एवं निजी वाहनों से भोपाल प्रस्थान करेगीं।प्रमुख माँगे इस प्रकार है।—-–————————–(1)आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ/सहायिकाओं/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को सरकारी कर्मचारी घोसित किया जाय।(2)प्रतिमाह मानदेय कार्यकर्ता को 18000एवं सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता को 12000 दिया जाय।(3)वर्ष 2018 में माननीय मुख्यमन्त्री महोदय द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर घोषणा की गई थी कि कार्यकर्ता को सेवानिवर्त होने पर रु 100000(एक लाख )एवं सहायिका को रु 75000(पिचहतर हजार) दिया जावेगा उस राशि का भुगतान सीघ्र किया जाय।(4)सुपरवाइजर के पद हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से विभागीय परीक्षा लेकर 100%पद कार्यकर्ताओ से भरे जाय।(5)सामाजिक सुरक्षा पेंसन सहित अन्य शासकीय सुभिधाये कार्यकर्ताओ/सहायिकाओं को दी जाए। स्थानीय माँगे ———————(1)जिले में T. H. R. परिवहन टेंडर विगत पाँच साल से नही हुआ जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं टी एच आर परियोजना कार्यलय से उठाकर ले जाती है जो स्वम् 200से 300 रु जेब से लगाती है।टी एच आर आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुँचाया जाय(5)मानदेय सहित अन्य योजनाओं की राशि प्रत्येक माह की पाँच तारीख तक कार्यकर्ताओ के खाते में डाली जाय।(3)तीन वर्षो से अधिक समय से जमे महिला बाल विकास अधिकारियों एवं लिपिकों को जिले से हटाया जाए।(4)जिला एवं परियोजना कार्यालयों में मीटिंग होने पर कार्यकर्ताओं को परिवहन भत्ता दिया जाय।(5)चन्देरी परियोजना की कार्यकर्ता आयशा बी के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर उसको न्याय दिलाया जाय।