केलवाड़ा/माधव एक्सप्रेस
केलवाड़ा :- कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय केलवाड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई केलवाड़ा के कार्यकर्ता जिला सह संयोजक छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक चौहान,एबीवीपी नगर अध्यक्ष भुवनेश गोस्वामी ,नगर मंत्री मुलायम यादव के नेतृत्व में कई मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं गौरतलब है कि कार्यकर्ता तीन दिन से कॉलेज में धरना दे रहे है भूख हड़ताल पर बैठे हुए एबीवीपी नगर अध्यक्ष भुवनेश गोस्वामी एवं पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा शाहबाद किशनगंज विधायक एवं जिले में बैठे मंत्री ने भी अभी तक भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों की सुध नहीं ली हैं वहीं छात्र संघ अध्यक्ष चौहान एवं गोस्वामी ने कहा कि भूख हड़ताल को चलते हुवे तीन दिवस पूर्ण होने को थे परंतु मेडिकल टीम चेकअप के लिए भी नहीं पहुंची, वहीं दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष इशु राठौर ऊनी व कॉलेज इकाई सचिव चंचल पंकज का स्वास्थ्य शाम को अचानक खराब हो गया जिन्हें आननफानन में प्राथमिक उपचार दिया गया ओर सीएचसी केलवाड़ा में लाकर भर्ती कर उपचार शुरू किया गया छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक चौहान, एबीवीपी नगर अध्यक्ष भुवनेश गोस्वामी ने कहा कि भूख हड़ताल के चौथे दिवस को अर्धनग्न कनक दंडवत करते हुए उप तहसील कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देंगे इस दौरानअरविंद मीणा ,मनीष गोस्वामी,रितिक विश्वास, रोनित विश्वास,हेमराज सहरिया,कपिल विश्वास, लखन सहरिया , जसवंत यादव, अभिषेक राठौर, आकाश कुशवाह,सचिन सहरिया, राम लखन सहरिया,राजकुमार सहरिया, भूपेंद्र राजपूत, नितिन सेन,नवीन चंदेल, सिद्धार्थ भारद्वाज, हरिवंश यादव , अनमोल यदुवंशी ,संजय चंदेल , भावेश सिंघल, आदि छात्र एवं एबीवीपी पदाधिकारी मौजूद रहे