
नई दिल्ली से (पत्रकार उषा माहना की कलम से।)
बसंत पंचमी के पावन दिन पर रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी द्वारा स्लम एरिया के बच्चो को लेखन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सृष्टी गुलाटी के माता-पिता के साथ काफी सारे अभिभावक ओर बच्चे भी उपस्थित रहे। डी.सी.मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद हरियाणा की छात्रा सृष्टी गुलाटी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरीत की गई। माँ सरस्वती देवी के पावन दिन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सृष्टि गुलाटी द्वारा बच्चो को पैन, पेन्सिल, रबर, कलर, नॉट बुक आदि समान वितरित किया गया। सृष्टी गुलाटी द्वारा समय-समय पर अनेक नेक कार्य किये जाते रहे हैं। बसंत पंचमी के पावन दिन पर दान देना शुभ माना जाता हैं। इस नेक कार्य मे जन परिवर्तन पाठशाला से भावना शर्मा, दिनेश शर्मा, मेडिसिन बाबा फाउंडेशन से मीनू गोयल, ऊषा गोयल, मनोरमा, समाज सेवी आशु वर्मा, ज्योति आदि सभी उपस्थित रहे। नहर पार फरीदाबाद स्तिथ जन परिवर्तन पाठशाला में स्लम एरिया के काफी सारे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। मेडिसिन बाबा फाउंडेशन जरूरत मंद लोगो को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराते हैं। आज बसंत पंचमी के पावन दिन पर सभी एक साथ उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर बसंत पंचमी एक साथ मनाई। सभी ने सृष्टी गुलाटी ओर उसके माता पिता का आभार जताया।
कहा कि सृष्टी बेटी के द्वारा किए जा रहे नेक काम के हम सब इसकी अनुशंसा करते हैं। स्वयं छोटी होते हुए भी माता- पिता के साथ मिलकर नित नए ओर अच्छे कार्य कर रही हैं।
नई दिल्ली से पत्रकार उषा माहना की कलम से।