विधुत कर्मचारी को उत्कृष्ट सम्मान व प्रतिभाओं को प्रेरणा सम्मान दिया गया।
उज्जैन – देश और प्रदेश भर में गणतंत्र दिवस पर्व को धुमधाम से मनाया गया उज्जैन के समीपस्थ आगर रोड पर स्थित विक्रमादित्य नगर चक में प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय चक कमेड अहमदनगर के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का सामूहिक आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कमेड के सरपंच श्री हीरालाल मालवीय, विशेष अतिथि उपसरपंच श्री अर्जुन पटेल , पवन पटेल,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोहर लाल पचलानिया,, संजय गौड़, राहुल दायमा, डॉ बी एल प्रजापति, विशिष्ट अतिथि ब्लाक शिक्षा विभाग से श्री बंशीलाल मोबिया, श्री श्रीनिवास गौड ,भंवर सिंह दायमा, मांगीलाल जी, रणछोड़ जी बालुसिह उपस्थित थे विद्यालय परिवार से श्रीमती किरण भदोरिया, श्रीमती सीमा राणा , श्री किशोर सिंह पाटीदार, श्रीमती फुल कुंवर मालवीय, श्रीमती इसरत खान, श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, श्रीमती निशा राजावत, श्री संतोष चौहान, श्रीमती पुष्पा मालवीय, श्रीमती कीर्ति पालीवाल, श्रीमती गायत्री चौहान, सुश्री सोनू राव उपस्थित थे
गणतंत्र दिवस के इस समारोह में स्कूल के बालक-बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
ग्राम पंचायत कमेड के सरपंच, उपसरपंच व उपस्थित अतिथियों ने विधुत विभाग में कार्यरत श्री दिनेश जी दायमा को उत्कृष्ट कार्य व्यवहार के लिए सेवा सम्मान दिया तो, गांव के होनहार युवा सचिन दायमा को रतलाम जिला न्यायालय में स्टेनो के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया तो वहीं आल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा उत्तीर्ण करने व एल एल एम की डिग्री प्राप्त कर गांव की बालिकाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने वाली बेटी मोनिका प्रजापति को सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित किया गया , एस आई आर (sir) कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए बी एल ओ शिक्षक श्री किशोर जी पाटीदार को भी सम्मानित किया गया
बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों पर उपसरपंच श्री अर्जुन पटेल द्वारा पुरुस्कार दिए गए
कार्यक्रम का संचालन सहयोग डॉ बी एल प्रजापति ने किया तथा आभार श्रीमती अन्नपूर्णा यादव ने व्यक्त किया
