इंदौर। रोबोट चौराहा स्थित श्री चिंतामण हनुमान मंदिर के महिला भजन मंडल द्वारा हाल ही में एक भव्य एवं श्रद्धामय महेश्वर यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के अंतर्गत मंदिर की वृद्ध महिलाओं की भजन मंडली को विशेष रूप से महेश्वर के पावन तीर्थ स्थल के दर्शन कराए गए।
श्री चिंतामन महिला मंडल की अध्यक्ष विद्या जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनेक धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस बार मंदिर से जुड़ी वृद्ध महिलाओं एवं बच्चों ने मां नर्मदा के पावन तट पर स्नान किया तथा महेश्वर किले में स्थित मां अहिल्या राजवाड़ा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। यात्रा का समापन मां नर्मदा की भव्य आरती एवं पूजन के साथ श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंडित भुवनेश जोशी ने बताया कि हर वर्ष माघ मास में नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में यह यात्रा आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार एवं धार्मिक संस्कारों को जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मंदिर परिसर में प्रति माह आयोजित होने वाला कन्या भोजन कार्यक्रम 3 फरवरी 2026, मंगलवार को संध्या 7:00 बजे श्री चिंतामण हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह समस्त धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन क्षेत्र क्रमांक 2 के लोकप्रिय विधायक माननीय रमेश मेंदोला जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं।
