12 से 24 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर होंगे अभ्यास एवं प्रशिक्षण
बेमेतरा 12 जनवरी 2026
एनडीआरएफ (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) की 03 वाहिनी, मुण्डली कटक (ओडिशा) से प्राप्त पत्र दिनांक 11 दिसंबर 2025 के अनुसार जिला बेमेतरा में दिनांक 12 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक फुल स्केल एक्सरसाइज (फेमेक्स-2026), मॉकड्रिल एवं कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में राहत एवं आपदा शाखा के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।
फेमेक्स-2026 एवं सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के स्थानीय नागरिकों, समुदाय के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, विद्यालय के बच्चों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं की स्थिति में अपनाए जाने वाले क्या करें और क्या न करें (Do’s & Don’ts) के संबंध में प्रशिक्षित एवं जागरूक करना है, ताकि वे किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी रूप से प्रतिक्रिया देने में सक्षम हो सकें।
इस दौरान एनडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम द्वारा बाढ़, आगजनी, भूकंप, सड़क दुर्घटना, औद्योगिक दुर्घटना, भवन ध्वस्तीकरण एवं गैस रिसाव जैसी आपदा परिस्थितियों पर वास्तविक परिदृश्य के अनुरूप फुल स्केल अभ्यास (फेमेक्स) एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। अभ्यास के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन, राहत कार्य, प्राथमिक उपचार, घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने, त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा।
फेमेक्स कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग, होमगार्ड, राहत एवं आपदा शाखा सहित अन्य संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही जिले के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, स्वयंसेवी संगठनों एवं आपदा मित्रों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक आपदा से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी पहुंचाई जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे फेमेक्स कार्यक्रम की निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपनी तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को स-सम्मान सहभागिता हेतु आमंत्रित करें। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभागीय समन्वय को मजबूत करने के साथ-साथ आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की क्षमता विकसित की जाएगी।
फेमेक्स-2026 के अंतर्गत 12 जनवरी 2026 को ग्राम पंचायत लोलेसरा एवं ग्राम पंचायत गुनरबोड़ में, 13 जनवरी को लक्ष्मण प्रसाद दुबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाढ़ी एवं शासकीय हाई स्कूल छिरहा में, 14 जनवरी को ग्राम पंचायत सरदा में, 15 जनवरी को शासकीय हाई स्कूल सांकरा में, 16 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा (बेरला) में, 17 जनवरी को बालक आत्मानंद विद्यालय साजा में, 19 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका में, 20 जनवरी को पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय थानखम्हरिया में, 21 जनवरी को पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय देवकर एवं नवीन महाविद्यालय परपोड़ी में, 22 जनवरी को शासकीय हाई स्कूल नवागढ़ एवं के.आर.डी. महाविद्यालय नवागढ़ में, 23 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदघाट में तथा 24 जनवरी 2026 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मारो में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि फेमेक्स, मॉकड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट पर ध्यान न दें। यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है, जिसका उद्देश्य आपदा की वास्तविक स्थिति में जन-धन की क्षति को न्यूनतम करना तथा त्वरित, संगठित एवं प्रभावी राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस प्रकार के अभ्यासों से जिले का आपदा प्रबंधन तंत्र और अधिक सशक्त, सतर्क एवं आपदा के लिए पूर्णतः तैयार बनेगा।
