देपालपुर–तीन दिवसीय मध्यप्रदेश केसरी का भव्य आगाज शनिवार को जोरदार उत्साह और पारंपरिक ढंग से हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए युवा पहलवानों, कोचों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। प्रदेश स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी दमखम के साथ दांव-पेच आजमाते नजर आए। वहीं, आयोजन स्थल पर खेल भावना, जोश और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। जगद्गुरु शंकराचार्य अंनतनांद सरस्वती ने कहा कि भारत के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जगद्गुरु ने कहा कि पहलवानी से मनुष्य का प्राकृतिक निखार आता हे इतने छोटे स्थान पर इतना बड़ा कुश्ती का आयोजन होना क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा मौका हे।
कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष नारायण यादव व जगद्गुरु शंकराचार्य अन्तानंद सरस्वती जी ने श्री हनुमानजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने मंच से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और पहलवानों से हाथ मिलाकर औपचारिक शुरुआत करवाई। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 600 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 450 पुरुष और 150 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक जबरेश्वर सेना के प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने की।
इस अवसर पर कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौधरी,दिनेश चौधरी, अनिल धाकड़,विष्णु पटेल,मलखान दरबार, नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे।
