बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत फिर साबित करते हुए प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है। इस शानदार उपलब्धि के साथ प्रभास अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहाँ पहले दिन 100 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली 6 फिल्में देने वाले वह इकलौते भारतीय अभिनेता बन गए हैं।
इससे पहले बाहुबली 2, कल्कि 2898 AD, सालार, साहो और आदिपुरुष जैसी फिल्मों ने उनका नाम इतिहास में दर्ज करा दिया था। अब ‘द राजा साब’ भी इस खास क्लब में शामिल हो गई है, जिससे साफ हो गया है कि बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की पकड़ अब भी बेहद मज़बूत है।
प्रभास की लोकप्रियता को खास क्या बनाता है? उनके फैंस हर बार, हर जॉनर में, बिना किसी शर्त के सिनेमाघरों तक पहुंचते हैं और रिलीज़ को जश्न में बदल देते हैं। ‘द राजा साब’ में प्रभास ने हॉरर-कॉमेडी जैसे नए जॉनर में कदम रखा, जहां डर और हंसी का मज़ेदार मेल देखने को मिला। उनकी सहज अदाकारी और स्टार पावर ने फिल्म को ज़बरदस्त ओपनिंग दिलाई।
यह फिल्म तेलुगु राज्यों से लेकर हिंदी बेल्ट और विदेशों तक दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही। इससे एक बार फिर साबित होता है कि प्रभास की स्टारडम किसी एक भाषा या इलाके तक सीमित नहीं है।
उनका करियर खुद सब कुछ बयान करता है। बाहुबली ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई, कल्कि 2898 AD ने साइंस-फिक्शन में कमाल दिखाया और सालार ने एक्शन में धूम मचाई। साहो और आदिपुरुष ने भी उनकी कमर्शियल ताकत साबित की।
आने वाले दो सालों में प्रभास के खाते में और बड़ी फिल्में हैं—स्पिरिट, कल्कि 2, सालार 2 और फौजी। अगर सब कुछ ऐसा ही रहा, तो वह पहले दिन 100 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली 10 फिल्मों वाले पहले भारतीय अभिनेता बन सकते हैं। तेलुगु सिनेमा से शुरू होकर ग्लोबल स्टार बनने तक का उनका सफर एक अलग ही मिसाल है—जहां ज़बरदस्त क्रेज़, दमदार परफॉर्मेंस और फैंस का अटूट प्यार शामिल है।
