आशीष चंचलानी ने यूट्यूब पर किया कमाल, ‘एकाकी 4’ में रोहित शेट्टी और उपेंद्र लिमये का धमाकेदार कैमियो वाला एपिसोड हुआ रिलीज
भारत के सबसे पसंदीदा डिजिटल एंटरटेनर्स में से एक आशीष चंचलानी ने अपने वायरल कंटेंट से सालों तक इंटरनेट पर राज किया है। अब वह अपने सफर के एक नए और रोमांचक दौर में कदम रख रहे हैं, अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज़ एकाकी के साथ। हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस को आसान और मज़ेदार अंदाज़ में जोड़ती यह सीरीज़ डिजिटल दुनिया में छा गई है। आशीष के कॉन्फिडेंट निर्देशन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स, दर्शकों और दूसरे क्रिएटर्स से इसे खूब तारीफ मिल रही है। पहले तीन चैप्टर पहले ही हिट रहे थे, लेकिन चौथा चैप्टर लेकर आया है एक बड़ा सरप्राइज़ रोहित शेट्टी और उपेंद्र लिमये का शानदार कैमियो, जिसने दर्शकों का मज़ा और बढ़ा दिया है।
आशीष चंचलानी की एकाकी का चौथा चैप्टर रिलीज़ हो चुका है और इसमें बॉलीवुड का बड़ा सरप्राइज़ देखने को मिल रहा है। मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बेहतरीन अभिनेता उपेंद्र लिमये का यह डबल कैमियो दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। उनकी अचानक एंट्री शो की हॉरर-कॉमेडी के रंग में पूरी तरह फिट बैठती है। यह साथ आना आशीष और रोहित की दोस्ती और आपसी प्यार को भी दिखाता है, जो स्क्रीन पर साफ नजर आता है। इसके साथ ही आशीष ने यूट्यूब पर बॉलीवुड को ऐसे अंदाज़ में लाकर दिखाया है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।
एकाकी में आशीष चंचलानी कई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, वह इसके लेखक, निर्देशक, निर्माता और लीड एक्टर भी हैं, जो उनकी बड़ी क्रिएटिव सोच को दिखाता है। इस सीरीज़ में उनकी करीबी टीम भी साथ है। कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं, आकाश डोडेजा पैरलल लीड में नजर आते हैं, जशन सिरवानी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और तनिष सिरवानी शो की क्रिएटिव डायरेक्शन संभाल रहे हैं।
इसका स्क्रीनप्ले ग्रिशिम नवानी के साथ मिलकर लिखा गया है, जबकि लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर रितेश साधवानी ने प्रोडक्शन सपोर्ट दिया है। दमदार और नए अंदाज़ की कहानी का वादा करती एकाकी का पहला एपिसोड 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ था।
