प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धरती से अंतरिक्ष तक भारत ने मनवाया अपनी क्षमताओं का लोहा: सिंधिया
ड्रीमर्स, डूअर्स और डिसरप्टर्स के मंत्र के साथ युवा उद्यमी ही बनायेंगे न्यू इंडिया
इंदौर 20 दिसंबर 2025. केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को इंदौर में आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर फोरम (YEF) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है और आज देश एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम इस परिवर्तन की सबसे सशक्त मिसाल है। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नेतृत्व में एंटरप्रेन्योर्स की इस अभिनव पहल में प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं और विकसित मध्य प्रदेश की यात्रा में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उद्यमी, स्टार्टअप संस्थापक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और छात्र उपस्थित रहे।
युवा ही नए भारत की धड़कन
सिंधिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत Dreamers, Doers और Disruptors का भारत है।
उन्होंने कहा X-Factor नहीं, D-Factor भारत को अलग बनाता है—Dreamers, Doers और Disruptors। उन्होंने कहा कि देश की विकास गाथा अब कॉरपोरेट बोर्डरूम में नहीं, बल्कि कॉलेज हॉस्टल, गैरेज, छोटे शहरों और स्टार्टअप्स से लिखी जा रही है। भारत की प्रगति अब केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक के सपनों, अवसरों और उद्यमिता से जुड़ी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदला विकास का अर्थ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास की परिभाषा बदली है। आज विकास का मतलब केवल बड़े कारखाने नहीं, बल्कि नवाचार, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और युवाओं की भागीदारी है। उन्होंने बताया कि भारत में 2014 में जहाँ लगभग 350 स्टार्टअप थे, वहीं आज यह संख्या 1.8 लाख से अधिक हो चुकी है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। UPI, जो कभी एक घरेलू प्रणाली थी, आज वैश्विक डिजिटल भुगतान का मॉडल बन चुकी है।
डिजिटल और टेलीकॉम शक्ति बना भारत
सिंधिया ने कहा कि आज भारत के पास दुनिया का सबसे मजबूत टेलीकॉम और डिजिटल नेटवर्क है। डिजिटल कनेक्टिविटी ने न केवल अर्थव्यवस्था को गति दी है, बल्कि शासन, पारदर्शिता और अवसरों को भी आम नागरिक तक पहुँचाया है।
स्टार्टअप और नवाचार का नया केंद्र है मध्यप्रदेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्टार्टअप और युवा उद्यमिता के लिए तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। यहाँ की युवा ऊर्जा, नीति समर्थन और उद्यमशील वातावरण भारत की आर्थिक यात्रा को नई दिशा दे रहे हैं।
अपने संबोधन में सिंधिया ने कहा कि बिना नैतिकता और मूल्यों के विकास खोखला होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया जहाँ कोई न चला, वहाँ हम चलेंगे; जो किसी ने न किया, वो हम करेंगे, लेकिन प्रगति सिर्फ हमारी नहीं, पूरे देश के हर नागरिक की होनी चाहिए।
100 वर्षों की वैचारिक यात्रा और युवा शक्ति
सिंधिया ने क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते और प्रांत प्रचारक राजमोहन के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्र निर्माण की इस विचारधारा ने 100 वर्षों से राष्ट्र को दिशा दी है और इसी से प्रेरित होकर आज युवा उसी विचार को नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं।
—-×—
