गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 नवम्बर 2025
ग्राम पंचायत चुकतीपानी के आमानकान में बुधवार को आयोजित ग्राम जोहार अभियान में शामिल होने के बाद कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत ने शासकीय प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र बाजारडांड़-चुकतीपानी का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के क्लास रूम में जाकर उनके अध्ययन-अध्यापन को परखे, उनसे पहाड़ा पढ़वाया और सभी बच्चों को मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करने कहा। कलेक्टर-एसपी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने उन्हें पेन, पेंसिल, नोटबुक और चाकलेट भी वितरित किए। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से भी मिले और आंगनबाड़ी में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा उन्हें ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए।
