हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी के साथ ही वृद्धजनों को छड़ी और बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 नवम्बर 2025
जिला प्रशासन की विशेष पहल ग्राम जोहार अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत के साथ जिला प्रशासन की टीम बुधवार को गौरेला विकासखण्ड के बैगा बहुल पंचायत चुकतीपानी के ग्राम आमानकान पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें हितग्राहीमूलक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित हुए। विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई, पात्रता के अनुसार सभी विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने नया राशन कार्ड, पृथक राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शेड निर्माण सहित कई मांगों के निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन स्कूल भेजें, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए, यदि घर से स्कूल दूर है, तो छात्रावास-आश्रम सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने योजनाओं की जानकारी रखने और अधिक से अधिक लाभ उठाने कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया तथा ग्रामीणजनों को संविधान दिवस पर सामूहिक रूप से संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया। जनचौपाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोगों का बीपी, शुगर सहित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवा वितरित किया गया। वृद्धजनों को छड़ी और बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। जनचौपाल में आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, खाद्य, कृषि, उद्यानिकी, वन, पशुधन, श्रम, पंचायत और राजस्व विभाग के जिला अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल, जनपद सीईओ शुभा मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
