उज्जैन 18 नवंबर। प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में आने वाले विभिन्न प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में जनसुनवाई में उज्जैन निवासी एक महिला (परिवर्तित नाम) ने आवेदन देकर बताया था कि उनका विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था और उनका एक वर्ष का पुत्र है। पति द्वारा मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के कारण वे अलग रह रही थीं।
कलेक्टर सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसे महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर को सौंपा। सेंटर की संचालक श्रीमती वीणा बोरासी ने बताया कि दंपती की संयुक्त काउंसिलिंग कर दोनों को परिवार की महत्ता और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझाइश दी गई। काउंसिलिंग के दौरान आपसी गलतफहमियाँ दूर होने पर दंपती ने साथ रहने का निर्णय लिया।
वन स्टॉप सेंटर द्वारा दोनों का नियमित फॉलोअप लिया जा रहा है। वर्तमान में पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं है और दोनों अपने बच्चे के साथ सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दंपती ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
