गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 नवम्बर 2025
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मरवाही विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री प्रणव कुमार मरपची होंगे। जिला प्रशासन द्वारा मरवाही विकासखण्ड के ग्राम मझगंवा के खेल मैदान में दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद लोक सभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक कोटा श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, जनपद अध्यक्ष गौरेला श्री शिवनाथ बघेल, जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्रीमती जानकी खुसरो, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा श्री राकेश जालान और अध्यक्ष नगर पंचायत मरवाही श्रीमती मधु बाबा गुप्ता शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गौरव दिवस आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही कार्यालयों में भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पाती का वाचन होगा।
