प्रशासनिक तैयारियाँ हुईं तेज, कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मक्सी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 14 नवम्बर को मक्सी में प्रस्तावित भ्रमण एवं कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने हेलीपेड, भूमिपूजन स्थल एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच व्यवस्था एवं आमजन की सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागों को समय पर सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री मनीषा वास्कले, मक्सी थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ, नगर परिषद अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
