_ब्लॉकबस्टर दसरा के बाद डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला अब नेचुरल स्टार नानी के साथ द पैराडाइज बना रहे हैं! ये फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा और खास प्रोजेक्ट माना जा रहा है। एंटरटेनमेंट की दुनिया के इन दो बड़े नामों का साथ दर्शकों को एक दमदार और यादगार फिल्म दिखाने वाला है!_
नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज का नाम आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है। दसरा जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही ये फिल्म देश की सबसे ज़्यादा चर्चित और बेसब्री से इंतज़ार की जा रही फिल्मों में से एक बन गई है। यह फिल्म नेचुरल स्टार नानी और डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार कोलैबोरेशन है, जिन्होंने पहले दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी। बढ़ती उत्सुकता के बीच, मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का फर्स्ट लुक उनके बर्थडे पर रिलीज़ किया। फिल्म में सोनाली दोहरे किरदार में नज़र आएंगी, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है।द पैराडाइज के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सोनाली कुलकर्णी का फर्स्ट लुक उनके खास दिन पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है —टीम #TheParadise ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस @sonalikulkarni गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ❤🔥 उनकी आवाज़ ने ‘रॉ स्टेटमेंट: ग्लिंपस’ में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, और फिल्म में उनका परफॉर्मेंस भी सनसनी मचाने वाला है ❤️🔥🐦⬛ सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 से देखिए।
यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, इंग्लिश और स्पैनिश में रिलीज़ होगी।”
@odela_srikanth के सिनेमा में नेचुरल स्टार @NameisNani ❤️🔥 An @anirudhofficial musical 🎼 @themohanbabu @sudhakarcheruk5 @TheRaghav_Juyal @Dop_Sai @NavinNooli @artkolla @SLVCinemasOffl @TheParadiseOffl @saregamasouth @saregamaglobal”
https://www.instagram.com/p/DQldEzqkTdl/?igsh=MTF4d2l2MmlrMHQzNg==
कहना गलत नहीं होगा कि द पैराडाइज श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार फिल्म बनने जा रही है, जिसमें उनका खास अंदाज साफ दिखाई दे रहा है। उनकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की कला ही उनके हर प्रोजेक्ट को अलग और चर्चा में बनाए रखती है। बता दें कि वह इससे पहले नन्नाकु प्रेमथो और रंगस्थलम में सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके है। उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू दसरा फिल्म से की थी, जो क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली और नानी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। ऐसे में उन्होंने कुछ ही फिल्मों के साथ पहले ही खूब चर्चा बतौर ली है। वहीं अब द पैराडाइज इस सिलसिले को और आगे लेकर जाने वाली है।रोमांच को और बढ़ाते हुए, द पैराडाइज का ओरिजिनल साउंडट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जिसमें उनकी और अर्जुन चैंडी की आवाज़ सुनाई देगी। यह म्यूज़िक एक जबरदस्त और डूबो देने वाला अनुभव देता है, जो फिल्म के मूड को पूरी तरह सेट करता है और उसके सिनेमैटिक प्रभाव को और भी गहरा बना देता है।द पैराडाइज़ को एसएलवी सिनेमाज़ ने प्रोड्यूस किया है, जिसके हेड सुधाकर चेरुकुरी हैं। ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने सुपरहिट फिल्म दसरा बनाई थी। अब द पैराडाइज़ के साथ वे एक और मेगा सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने के लिए तैयार हैं।
एसएलवी सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज का डायरेक्शन दूरदर्शी श्रीकांत ओडेला ने किया है और म्यूजिक है शानदार अनिरुद्ध रविचंदर का। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी। अपनी शानदार टीम और ग्लोबल पहुंच के साथ, यह फिल्म सिनेमाई अनुभव को नया अंदाज़ देने और दर्शकों को नई दुनिया में लेकर जाने का वादा करती है।
