बलरामपुर, 14 अक्टूबर । बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया ने आज मंगलवार काे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से 1200 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्र तथा कुछ मतदान केंद्र जहाँ मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक दूरी तय करना पड़ रहा था, उनका चिन्हांकन कर नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली प्रेषित किया गया था। जिस पर भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
सहमति मिलने के पश्चात जिले में 683 मतदान केंद्र से बढ़कर 772 मतदान केंद्र हो गए हैं। मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है, जिसका जिले के वेबसाइट में अवलोकन किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बोरघरिया ने बताया की मतदान केंद्र की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्ण की जाती है। भारत निर्वाचन आयोग ने नई पहल करते हुए मतदान केंद्रों की सीमा अब 1200 निर्धारित कर दी है, जिसके तहत 1200 की मतदाता संख्या से अधिक वाले मतदान केंद्र के साथ कुछ ऐसे मतदान केंद्र जहाँ मतदाताओं को अधिक दूरी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे नए 90 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उक्त युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव जिले में राजनीतिक दलों के सहयोग से प्रेषित किया गया था। मतदाताओं के दृष्टिकोण से मतदान केंद्र अधिक सुगम हो गए हैं । विधानसभा 06-प्रतापपुर में बलरामपुर जिले अन्तर्गत 168 मतदान केंद्र , विधानसभा 07- रामानुजगंज में 302 मतदान केंद्र तथा विधानसभा 08- सामरी में कुल 302 मतदान केंद्र हो गए हैं। मतदान केंद्र की सूची जिले के वेबसाइट के अतिरिक्त सभी तहसील कार्यालय, जनपद एवं ग्राम पंचायत भवन में निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
