नजरपुर। मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) परीक्षा परिणाम में नजरपुर के छात्र दिव्यांशु शर्मा ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए 800वीं कॉमन रैंक प्राप्त की है। लगभग 9 हजार की आबादी वाले गांव से पहली बार किसी विद्यार्थी का PAT में चयन होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है।
दिव्यांशु ने परीक्षा में 95.33333 फाइनल मार्क्स हासिल किए, जिसके आधार पर उन्हें राज्य के प्रतिष्ठित कृषि/बागवानी कॉलेज में प्रवेश मिला है। ग्रामवासियों एवं रिश्तेदारों द्वारा लगातार बधाइयों का दौर जारी है।
दिव्यांशु, दिलीप शर्मा एवं श्रीमती राधा शर्मा के सुपुत्र हैं। उनकी उपलब्धि पर परिवार और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
इस अवसर पर विक्रम सिंह पंवार (RSS), विरेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, अनुराग सिंह एवं मित्रमंडली ने दिव्यांशु का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह जानकारी अंतिम कुमार जैन द्वारा दी गई।
